पाकिस्तान की टी20 टीम के नए कप्तान शाहीन शाह आफरीदी इन दिनों अपने एक अजीब बयान के कारण चर्चाओं में हैं.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए आफरीदी ने स्पीड गन को गलत बताया.
पाकिस्तान टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इससे पहले आफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया.
शाहीन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो बोर्ड (साइन बोर्ड) को देख रहे थे कि सच में हम यही (स्पीड के मामले में) हैं.
आफरीदी ने कहा- क्योंकि पता ही नहीं चल रहा था जो बॉडी शुरू से बॉलिंग कर रही है और वो इतना जोर लगाकर 132-33 पर आती है, तो हम खुद ही हैरान हैं यार.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और टी20 के कप्तान शाहीन ने कहा- क्या पहले से ही डिसाइड हुआ है कि इतने पेस (स्पीड) से ज्यादा नहीं होगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में पाकिस्तान को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. तब पाकिस्तान के स्टार प्लेयर फ्लॉप ही नजर आए थे.