न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया.
बतौर टी20 कप्तान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफदी का ये पहला मैच रहा.
हालांकि शाहीन आफरीदी इस मैच में महंगे साबित हुए. न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में फिन एलन ने शाहीन की जमकर खबर ली.
एलन ने शाहीन के उस ओवर में 24 रन बटोरे. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद कीवी बल्लेबाज ने लगातार तीन चौके लगाए. फिर उन्होंने एक और सिक्स लगाया.
टी20 इंटरनेशनल में शाहीन आफरीदी का ये सबसे महंगा ओवर रहा. शाहीन ने चार ओवरों में 46 रन देकर तीन विकेट लिए.
शाहीन आफरीदी का निकाह पिछले साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 226 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी टीम 180 रनों पर पैक हो गई और उसे 46 रनों से हार का सामना करना पड़ा.