26 JAN 2024
Credit: ILT20/Getty/Instagram
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो चुका है.
इस टी20 लीग में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी डेजर्ट वाइपर्स टीम के लिए भाग ले रहे हैं.
शाहीन ने ILT20 के अपने डेब्यू मैच में कमाल दिखाया और चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए.
शाहीन की इस खतरनाक गेंदबाजी के दम पर डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया.
शाहीन ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी की थी.
उस टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम को 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
शाहीन आफरीदी को बाबर आजम के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था.
शाहीन आफरीदी का निकाह पिछले साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.