4 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

बेहद खूबसूरत हैं शाहीन आफरीदी की दुल्हनिया अंशा, सामने आए फोटो

Photo/Video: Social Media

क्रिकेट जगत में इन दिनों शादियों का दौर जारी है. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह हुआ है.

Photo/Video: Social Media

पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी शादी के बंधन में बंध गए हैं

Photo/Video: Social Media

शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया है.

Photo/Video: Social Media

शाहीन-अंशा की शादी 3 फरवरी को हुई, यह निकाह सिटी ऑफ लाइट कराची में हुआ

Photo/Video: Social Media

इस निकाह के फोटोज काफी वायरल हुए, लेकिन दुल्हन अंशा के फोटो अब सामने आए हैं

Photo/Video: Social Media

यह फोटो खुद अंशा ने शेयर किए हैं, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

Photo/Video: Social Media

एक फोटो में शाहीन फूलों से बना पर्दा हटाते हैं और दूसरी ओर बैठी दुल्हन अंशा को निहारते हैं

Photo/Video: Social Media

एक फोटो में शाहीन आफरीदी अपनी दुल्हन अंशा के पास आकर माथे को चूमते दिखाई दिए