पाकिस्तानी गेंदबाज को आया घमंड! कोहली-रोहित के विकेट पर कही ये बात!

3 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया.

मुकाबले में बारिश का भी जमकर खलल पड़ा. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी पारी शुरू ही नहीं हो पाई और मैच रद्द हो गया.

मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी और उसने 27 रनों पर ही शुरुआती 2 विकेट गंवा दिए थे.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने रोहित शर्मा (11) और फिर विराट कोहली (4) दोनों को क्लीन बोल्ड किया.

भारतीय पारी के बाद शाहीन में हल्का सा घमंड भी झलकता नजर आया. उन्होंने कहा कि रोहित-कोहली सामान्य बल्लेबाज की तरह ही हैं.

शाहीन ने कहा- मेरा मानना है कि दोनों (कोहली और रोहित) विकेट महत्वपूर्ण थे, लेकिन मेरे लिए सभी बल्लेबाज एक समान ही हैं.

शाहीन बोले- हालांकि मुझे रोहित का विकेट ज्यादा अच्छा लगा. नसीम शाह लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है.

शाहीन बोले- यह देखकर ज्यादा खुशी हुई. वह सच में काफी तेज हैं. नई गेंद ही स्विंग और सीम कर सकती है, उसके बाद कुछ नहीं रहता.'