12 DEC 2024
साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में डरबन में पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया.
Credit: Getty, AFP, AP
मैच में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 183/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तानी टीम 172/8 पर आउट गई.
इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' जॉर्ज लिंदे रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से 24 गेंदों पर 48 रन बनाए. वहीं बाद में उन्होंने 21 रन पर 4 विकेट लिए.
वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने भी 40 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली.
पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने रनचेज के दौरान 62 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. बाबर आजम 0 पर आउट हुए.
वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
इस तरह 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना 100वां टी20ई विकेट हासिल किया. वनडे में उनके नाम 112 और टेस्ट क्रिकेट में 116 विकेट हैं.
शाहीन 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन गए, इस तरह वो हारिस रऊफ और शादाब खान के साथ शामिल हो गए.
शाहीन ने अपने 74वें टी20ई में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह हारिस रऊफ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज पाकिस्तानी बन गए. जिन्होंने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
वहीं शाहीन सभी फॉर्मेट में 100 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए और न्यूजीलैंड के टिम साउदी, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के क्लब में शामिल हो गए.
न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने 32 साल और 319 दिन की उम्र में सभी फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए थे.
वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 34 साल और 319 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 36 साल और नौ दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.
अब साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज के बाकी 2 मुकाबले 13 और 14 दिसंबर को क्रमश: सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे.