आफरीदी पाकिस्तानी टीम से बाहर... अगला नंबर बाबर का?

29 AUG 2024

Credit: AP, Getty, Reuters

शाहीन शाह आफरीदी बांग्लादेश के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम से बाहर कर द‍िए गए हैं. 

12 सदस्यीय टीम से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैन्स को झटका लगा है. आफरीदी हाल में पिता बने थे. 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलप‍िंडी में खेला जाएगा. 

दूसरा टेस्ट भी रावलप‍िंडी में खेला जाएगा, पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

इस तरह बांग्लादेश पाकिस्तान को पाकिस्तान में 10 विकेट से हराने वाली पहली टीम बन गई. 

इस मैच के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से लेकर पूर्व क्रिकेटरों और फैन्स तक ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना की थी.

बांग्लादेश संग पहले टेस्ट में शाहीन ने पहली पारी में दो पुछल्ले बल्लेबाजों का विकेट लिया और दूसरी पारी में कोई भी विकेट नहीं लिया. 

पाकिस्तानी टीम पहले टेस्ट में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा था, उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया. 

उनके चार तेज गेंदबाज पहली पारी में बढ़त हासिल करने में विफल रहे, जबकि बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीसरी पारी में पाकिस्तान को धूल चटा दी. 

2023 की शुरुआत से शाहीन ने पांच टेस्ट मैचों में 40.81 के एवरेज से 16 विकेट लिए हैं. 2022 की शुरुआत से उन्होंने नौ टेस्ट मैचों में 36.55 की औसत से 29 विकेट लिए. 

ध्यान रहे आफरीदी को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 24 अगस्त को बेटे का जन्म हुआ था. इसका नाम अलीयार रखा. 

पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद संग भी शाहीन आफरीदी की हाल में पहले टेस्ट मैच के दौरान तकरार हुई थी. जहां शान उनके कंधे पर हाथ रखकर बात कर रहे थे. लेकिन इसी बीच शाहीन बिना कुछ कहे मसूद का हाथ अपने कंधे से हटा देते हैं. 

शाहीन के बाद अगला नंबर बाबर का हो सकता है क्योंकि वह हाल में 6 स्थान फ‍िसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गए थे.

बाबर ने हाल में रावलप‍िंडी टेस्ट मैच में बाबर ने पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे. 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सईम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद