5 FEB 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अभ्यास मैच में बाबर आजम को शाहीन शाह आफरीदी ने शून्य पर LBW आउट कर दिया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social Media
सोशल मीडिया पर बाबर आजम का इस तरह आउट होने का वीडियो वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक- मंगलवार (4 फरवरी) को हुए इंट्रास्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में बाबर आजम को शाहीन आफरीदी ने LBW आउट किया.
रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि बाबर आजम मैच के पहले ही ओवर में आउट हुए.
बाबर आजम के खिलाफ शाहीन ने शानदार इनस्विंग गेंद फेंकी, जिसे बाबर ठीक से नहीं खेल पाए.
VIDEO
पाकिस्तानी टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है.
हाल ही में पाकिस्तान ने अपनी टीम का भी ऐलान किया, जिसकी कप्तानी मोहम्मद रिजवान को दी गई. फखर जमां की टीम में वापसी हुई.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.