भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर उथल-पुथल मची हुई है.
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती 6 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं.
अब उसके सामने सेमीफाइनल से बाहर होने की नौबत आ गई. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भूचाल आ गया है.
कप्तान बाबर की प्राइवेट चैट लीक हो गई है, जिसमें पीसीबी चीफ जका अशरफ को लेकर बात की जा रही है.
इसको लेकर अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी गुस्से में नजर आए और उन्होंने सभी जिम्मेदारों को लताड़ लगाई.
आफरीदी ने समा टीवी से कहा- ये बहुत ही घटिया हरकत है. अपने अपने मुल्क और खिलाड़ियों को खुद ही बदनाम कर रहे हैं.
आफरीदी ने कहा- किसी का प्राइवेट मैसेज कैसे दिखा सकते हैं. वो भी अपने कप्तान बाबर आजम की. ये बहुत ही घटिया हरकत है.