बाबर की कप्तानी पर भड़के आफरीदी! दामाद पर बोलते-बोलते रुक गए, फ‍िर...

10 जून 2024

Credit: Getty, Social Media 

पाकिस्तान टीम 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी, जहां उसे 6 रनों से श‍िकस्त झेलनी पड़ी.

पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन की खूब आलोचना हो रही है, वहीं एक टीवी शो में भी शाह‍िद आफरीदी ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए. 

शाह‍िद आफरीदी ने इस दौरान पाकिस्तानी टीम में यून‍िटी के सवाल पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरी टीम को बांधने का काम कप्तान का होता है. 

हालांकि इस दौरान उन्होंने बाबर आजम का नाम नहीं लिया, पर वह बोले- मैं इस चीज में नहीं पड़ना चाहता हूं, क्योंकि मैं अगर कुछ बोलूंगा तो लोग कहेंगे कि अपने दामाद (शाहीन) को फेवर कर रहा है. 

शाह‍िद आफरीदी ने SAMAA TV पर कहा कि वह इस तरह के व्यक्त‍ि नहीं हैं, अगर कोई गलत है तो गलत है, चाहें वह कोई भी हो. 

आफरीदी ने इस दौरान यह भी कहा कि सेलेक्टर्स ने पिछले दिनों बड़ी बड़ी गलत‍ियां की हैं. एक बार वर्ल्ड कप हो जाएगा तो खुलकर बात करुंगा. 

इस दौरान आफरीदी ने कहा- हमारे बोर्ड (PCB) ने ही टीम की यून‍िट (एकता) खराब की है. कुल मिलाकर आफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बेहद नाराज द‍िखे.