बेटी की व‍िदाई पर भावुक हुए आफरीदी, बोले- दिल डूब गया है...

By: aajtak.in

Credit: Getty Images/Social Media

20 सितंबर 2023

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी अपनी बेटी अंशा आफरीदी की विदाई पर भावुक हो गए. 

आफरीदी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा, ' कल ही नूर घर आया था, वह उसकी आंखों के सामने से जा रहा है....बाबा का दिल भी डूब गया, सुबह उसके पास आशा आई है." 

अंशा आफरीदी का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान के स्पीडस्टार शाहीन शाह आफरीदी संग हुआ है.

शाहीन शाह आफरीदी 19 सितंबर को अपनी दुल्हन घर लेकर आए. उन्होंने कल रुखसती (विदाई) का प्रोग्राम रखा था.

बीती रात (18 सितंबर) आफरीदी के घर पर मेहंदी कार्यक्रम रखा गया था. इसमें रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शाहीन और शाहिद मेहमानों के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.

रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया गया. 21 सितंबर को इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन (वलीमा) रखा जाएगा.

शाहीन और अंशा दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दो साल पहले ही उन दोनों की सगाई हुई थी.