This is a paragraph (p)
This is a paragraph (p)
लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराकर PSL 2023 का खिताब जीत लिया.
PIC: Getty/TwitterThis is a paragraph (p)
शाहीन आफरीदी ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने लगातार दूसरे साल पीएसएल ट्रॉफी जीती है.
This is a paragraph (p)
इस जीत के बाद शाहीन आफरीदी के ससुर शाहिद आफरीदी भी काफी खुश दिखाई दिए.
This is a paragraph (p)
शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शोएब अख्तर आफरीदी से कहते हैं कि आपाका दामाद फाइनल जीत गया है.
This is a paragraph (p)
इस पर आफरीदी ने कहा, 'लाहौर कलंदर्स को मुबारकबाद. मुल्तान सुल्तांस को भी बधाई फाइनल खेलने के लिए और वह यहां पहुंचना डिजर्व करते थे.
This is a paragraph (p)
शाहिद आफरीदी ने कहा कि वो भी फाइनल में पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि शाहिद आफरीदी फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में व्यस्त हैं.
This is a paragraph (p)
आफरीदी और शोएब अख्तर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस का हिस्सा हैं. एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच 20 मार्च को फाइनल खेला जाएगा.
This is a paragraph (p)
शाहीन की शादी शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुई थी. शाहीन और अंशा का निकाह 3 फरवरी को कराची में हुआ था.