'भारत में हमारी बस पर पत्थर फेंके गए', शाहिद आफरीदी का विवादित बयान

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: GetTY/Twitter

पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब आफरीदी ने एक विवादित बयान दिया है.

आफरीदी ने कहा कि 2005 के दौरे में बेंगलुरु टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद उनकी टीम बस पर पत्थर फेंके गए थे.

आफरीदी ने एक इवेंट में कहा, 'यह हमारे करियर (भारत दौरे) में एक उच्च दबाव वाला क्षण था. जब हमने बाउंड्रीज लगाई तो हौसला बढ़ाने वाला कोई नहीं था. जब हम बेंगलुरु टेस्ट जीतकर होटल जा रहे थे, तो टीम बस पर पथराव किया गया.'

आफरीदी ने बताया, 'लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत नहीं जाना चाहिए. मैं पूरी तरह इसके खिलाफ खिलाफ हूं, मुझे लगता है कि हमें वहां जाना चाहिए और मैच जीतना चाहिए.'

2005 के बेंगलुरु टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 168 रनों से जीत हासिल की थी. उस जीत के चलते तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.

शाहिद आफरीदी भारत के खिलाफ विवादित बयान देने में माहिर हैं. आफरीदी ने पिछले साल यासीन मलिक के सपोर्ट में विवादित ट्वीट किया था. वह कई बार कश्मीर राग अलाप चुके हैं.

पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करना है. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच भी होना है.