खिलाड़ियों का इलाज नहीं करवा रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने अपने ही बोर्ड PCB पर गंभीर आरोप लगाए
शाहिद ने कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी अपने खर्चे पर लंदन गया और इलाज करवाया है
PCB खिलाड़ियों का इलाज तक नहीं करवा पा रहा, शाहीन खुद अपना टिकट खरीदकर लंदन गया है
पीसीबी ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया
इसमें स्टार प्लेयर शाहीन आफरीदी को भी शामिल किया गया. शाहीन रिहैब के लिए लंदन में मौजूद हैं
शाहिद आफरीदी ने कहा- शाहीन खुद इंग्लैंड गया. अपने टिकट पर गया. अपने पैसों पर वहां रुका है.
आफरीदी ने कहा- यहां से मैंने डॉक्टर को अरेंज किया. वहां से उसने डॉक्टर को कॉन्टैक्ट किया.
'शाहीन सबकुछ खुद कर रहे, पीसीबी कुछ नहीं कर रही, ऐसा नहीं है कि कोई चोटिल हो जाए तो...'