शाहिद आफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा की शादी 7 जुलाई को कराची में नसीर नासिर के साथ हुई.
अपनी बेटी की विदाई के मौके पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भावुक हो गए.
शाहिद आफरीदी ने लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था और उस दिन मैंने खुद से वादा किया था कि मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ूंगा.'
आफरीदी कहते हैं, 'तुम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हो, लेकिन मेरा दिल हमेशा तुम्हारे पास रहेगा क्योंकि आपका पिता वो इंसान है, जिसने सबसे पहले तुमसे प्यार किया था. ईश्वर तुम दोनों को अपनी दिव्य छत्रछाया में रखे.'
अक्सा की शादी में पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जमवाड़ा लगा. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी इस शादी समारोह में शरीक हुए.
शाहिद के दामाद शाहीन आफरीदी ने भी इस समारोह में भाग लिया. शाहीन का निकाह शाहिद आफरीदी की दूसरी बड़ी बेटी अंशा से हुआ था.
शाहिद आफरीदी की 5 बेटियां अक्शा अफरीदी, अंशा आफरीदी, असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी हैं.