बॉलीवुड में घुस रहे आफरीदी! सुनील शेट्टी के बाद सलमान खान के भाई संग द‍िखा याराना

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/social media

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में आफरीदी सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ गलबहियां करते हुए द‍िखाई दे रहे हैं. 

वीडियो में आफरीदी के साथ एक्टर आफताब श‍िवदासानी भी द‍िख रहे हैं.

इस वीडियो में एक छोटी बच्ची भी द‍िखाई दे रही है. जो शाह‍िद आफरीदी की सबसे छोटी बेटी है. 

बूम बूम आफरीदी की बेटी की मासूम‍ियत देख कई यूजर्स गजब का र‍िएक्शन दे रहे हैं. 

वहीं इस वीडियो को यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, "कौन कह सकता है ये सभी अलग देशों से हैं".

इससे पहले आफरीदी ने सुनील शेट्टी संग भी मुलाकात की थी. दोनों की यह मुलाकात दुबई के किसी रेस्टोरेंट में हुई थी. अन्ना और आफरीदी की मुलाकात का वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था.