दामाद पर भड़के शाह‍िद आफरीदी, सुनाई खरी-खरी, VIDEO 

28 JAN 2024 

Credit: Instagram, Getty, SAMAA TV

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी ने हाल में मैनचेस्टर में अपने फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. 

इस दौरान उनसे पाकिस्तानी टीम के हाल‍िया प्रदर्शन पर बातचीत की गई. 

जहां उन्होंने अपनी दामाद शाहीन आफरीदी को खूब खरी-खरी सुनाई.

शाह‍िद आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कोई लाहौर कलंदर की कप्तानी नहीं है, ऐसे में शाहीन को तैयार होना पड़ेगा. 

हालांकि, उन्होंने अपने दामाद का इस दौरान बचाव किया और कहा कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब प्रदर्शन करना होगा. 

न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम को 4-1 से टी20 सीरीज में हार मिली, टी20 टीम का नेतृत्व शाहीन कर रहे थे. 

वर्ल्ड कप के बाद एक बड़े बदलाव के बाद बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. 

अब शान मसूद पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं शाहीन के जिम्मे टी20 मैचों की कप्तानी है.