24 March 2023
By: Aajtak Sports
'हमें भी भारत से धमकियां मिलीं', एशिया कप पर शाहिद आफरीदी का बड़ा बयान
Getty and Social Media
इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में होना है
Getty and Social Media
पाकिस्तान उत्साहित है, पर भारतीय टीम ने पहली ही वहां जाने से इनकार कर दिया है
Getty and Social Media
अब भारतीय टीम एशिया कप के अपने सभी मैच किसी दूसरे देश में खेल सकती है
Getty and Social Media
इन सभी बातों से पाकिस्तानी क्रिकेटर, दिग्गज और फैन्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं
Getty and Social Media
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम को यहां आना चाहिए
Getty and Social Media
आफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा- जहां तक पाकिस्तान में सुरक्षा का मामला है, तो यहां कई टीमों ने दौरा किया है.
Getty and Social Media
आफरीदी बोले- कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में रुके हैं और काफी एंजॉय भी किया है.
Getty and Social Media
आफरीदी बोले- हमें भी भारत से धमकियां मिली थीं, लेकिन सरकारें और दोनों बोर्ड एक साथ आए और हमने भारत का दौरा किया.
Getty and Social Media
उन्होंने कहा- यदि वो नहीं आते हैं, तो इससे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं, जो नफरत फैलाना चाहते हैं और क्रिकेट नहीं होने देना चाहते.'
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला