'अहमदाबाद की पिच से जिन्न निकलता है क्या?', भारत-PAK के मैच पर बोले आफरीदी

'अहमदाबाद की पिच से जिन्न निकलता है क्या?', भारत-PAK के मैच पर बोले आफरीदी

Aajtak.in

18 June 2023

Credit: Getty and Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाना है, जिसका शेड्यूल आना अभी बाकी है.

भारतीय टीम का पाकिस्तान से मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है

इन्हीं खबरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अहमदाबाद में खेलने से मना कर दिया है

समा टीवी चैनल ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी से पूछा कि क्या सच में अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहिए?

इस पर आफरीदी ने PCB से पूछ लिया- अहमदाबाद की पिच से क्या कोई आग निकलती है? कोई जिन्न निकलते हैं?

आफरीदी ने कहा- खेलो ना वहां. वहां क्या मसला है. अगर यही चुनौती है, तो जाओ वहां और जीतकर आओ.

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा- अगर भारतीय टीम अहमदाबाद में खेलने में कम्फर्टेबल है, तो जाओ वहां उन्हें हराकर आओ.