भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद हुआ है.
19 नवंबर को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. उससे पहले एक भी मैच नहीं हारे थे.
इसी हार पर अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक बयान देकर भारतीय टीम पर सीधे सीधे तंज कसा है.
आफरीदी ने समा टीवी पर कहा- जब अब लगातार मुकाबले जीतते जा रहे होते हैं ओवरकॉन्फिडेंस भी ज्यादा हो जाता है.
इसके बाद शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल पर कहा- तो वो चीज (ओवरकॉन्फिडेंस) आपको मरवा देता है.
बता दें कि पाकिस्तान टीम अपने 9 में से 5 मुकाबले हारकर लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. ये टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी.