1 FEB 2024
Credit: Getty & Social Media
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों लगातार अपने आंतरिक मसलों से जूझती दिखाई दे रही है. टीम का प्रदर्शन भी खराब होता जा रहा है.
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद टेस्ट में शान मसूद और टी20 में शाहीन आफरीदी को कप्तानी सौंपी गई थी. जबकि वनडे में अब तक कप्तान नहीं बनाया गया.
इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी के एक बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर कप्तानी को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है.
पीटीआई के मुताबिक, आफरीदी ने पत्रकारों से कहा- PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रखना चाहिए.
आफरीदी ने कहा- टीम में उपकप्तान की कोई जरूरत नहीं है. यह उन सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा जो चार्ज में हैं.