'दामाद से ज्यादा हैंडसम हूं', ससुर आफरीदी ने उड़ाया शाहीन का मजाक, VIDEO

By: aajtak.in

Credit: Shahid Afridi/ Shaheen Afridi

थ्रोबैक वीडियो वायरल   

शाह‍िद आफरीदी की लोकप्र‍ियता जितनी पाकिस्तान में हैं, उतनी ही दुन‍िया के अन्य मुल्कों में भी है. 

आफरीदी के इंस्टाग्राम पर 40 लाख से अध‍िक फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्व‍िटर पर 17 लाख लोग 'लाला' को फॉलो करते हैं 

वहीं ट्व‍िटर पर बूम बूम आफरीदी को फेसबुक पर 1 करोड़ 30 लाख लोग फॉलो करते हैं. 

आफरीदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में वो दामाद शाहीन शाह आफरीदी के साथ‍ र‍िलेशनश‍िप पर बात कर रहे हैं. 

वीड‍ियो में पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर मोम‍िन साकिब संग नजर आ रहे हैं. मोम‍िन कह रहे हैं, "आप पहले ससुर होंगे जो दामाद से भी हैंडसम हैं."  

इस पर तपाक से आफरीदी कहते हैं, " ये मैंने उसे (शाहीन) को बता दिया है, और अच्छी बात यह है कि उसे यह पता भी है." आफरीदी का यह जवाब सुनकर स्टूड‍ियो में मौजूद दर्शक हंसने लगे. 

शाहीन शाह अफरीदी का जन्‍म 6 अप्रैल 2000 को पाकिस्‍तान के लैंडी कोटाल में हुआ था.  

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, शाहिद अफरीदी के दामाद हैं. शाहिद की बेटी अंशा की शादी शाहीन से हुई थी.