भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बहन का निधन हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.
आफरीदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी बहन ने अस्पताल में अंतिम सांस ली है.
आफरीदी ने लिखा- भारी मन से हम आपको सूचित करते हैं कि हमारी प्यारी बहन का निधन हो गया है.
हाल ही में आफरीदी की बेटी की शादी वर्ल्ड कप खेल रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से हुई है.
ऐसे में शाहीन के लिए भी यह दुखद खबर है. शाहिद की बहन बीमार थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था.
शाहिद आफरीदी के 5 भाई और 5 बहनें हैं. उनके भाई अशरफ और तारीक भी क्रिकेटर रहे हैं. दोनों घरेलू क्रिकेट ही खेल सके.