पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का सीजन जारी है.
Photos: PSLइमाद वसीम की कप्तानी वाली कराची किंग्स का इस सीजन में बुरा हाल है.
शुरुआती चार में से 3 मैच गंवा चुकी कराची किंग्स पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने वसीम अकरम को खरी-खोटी सुनाई है.
वसीम अकमर कराची किंग्स के प्रेसिडेंट हैं और टीम के मेंटर के रूप में काम करते हैं.
शाहिद आफरीदी ने कहा कि वसीम भाई को पूरा टाइम देना होगा, वह एक पैर ऑस्ट्रेलिया में और एक पाकिस्तान में नहीं रख सकते हैं.
बता दें कि वसीम अकरम अब अधिकतर ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं और पीएसएल के लिए पाकिस्तान में आए हुए हैं.