Aajtak.in/Sports
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद आफरीदी हाल में करोड़ों रुपए के सांड की कुर्बानी देकर चर्चा में आए थे.
वहीं उनके दामाद और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं.
शाहीन ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ पहले ही ओवर में 4 विकेट लिए.
इस तरह शाहीन अफरीदी टी20 क्रिकेट इतिहास में पहले ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.
खास बात यह रही कि वह मैच में दो बार हैट्रिक (लगातार तीन विकेट) लेने के मौके पर आए.
आफरीदी ने सबसे पहला विकेट मैच की पहली लीगल गेंद पर एलेक्स डेविस (0) LBW को आउट कर लिया. उनकी पहली गेंद वाइड रही थी, जिस पर पांच रन आए.
दूसरा शिकार दूसरी गेंद पर शाहीन शाह आफरीदी के बर्मिंघम बीयर्स के क्रिस बेंजमिन रहे (0) का किया. उन्हें आफरीदी ने बोल्ड किया.
उनकी तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन आया. फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने तीसरा शिकार डैन माउसली का किया.
अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एड बर्नार्ड को बोल्ड किया. जो आफरीदी के चौथे शिकार बने.