इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की होगी राजनीति में एंट्री, बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

17 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/Twitter

पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. अनवर उल हक ने कुछ दिनों पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

अब पाकिस्तान की केयरटेकर सरकार में पू्र्व कप्तान शाहिद आफरीदी की भी एंट्री हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक सरकार की कैबिनेट के लिए 16 लोगों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है.

इसमें शाहिद आफरीदी का भी नाम शामिल है. शाहिद आफरीदी को फेडरल मिनिस्टर का पद दिए जाने की संभावना है.

फेडरल मिनिस्टर का काम राज्यों के बीच समन्वय बनाना होता है. आफरीदी इस रोल में फिट बैठते हैं या नहीं, ये देखना होगा.

शाहिद आफरीदी भारत के खिलाफ विवादित बयान देने में माहिर हैं. आफरीदी ने पिछले साल यासीन मलिक के सपोर्ट में विवादित ट्वीट किया था. वह कई बार कश्मीर राग अलाप चुके हैं.

पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उसे वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करना है. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच भी होना है.