शाहरुख खान की टीम KKR का क्रिकेटर बना 'एक्टर', VIDEO 

18 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी, बीसीसीआई

टीम इंडिया के लिए ODI और टी-20 मैच खेल चुके क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में वेंकटेश अय्यर कॉमेडी मूवी धमाल का एक सीन अपने दोस्तों संग रीक्रिएट करते हुए नजर आए. 

ये वो सीन है जब मूवी में अरशद वारसी और जावेद जाफरी को दक्ष‍िण भारतीय शख्स अपना पूरा नाम बताता है. 

उसी सीन की तर्ज पर वेंकटेश अय्यर ने इंस्टाग्राम पर यह REEL शेयर की और लिखा- नहीं होते हमारे इतने बड़े नाम... ट्रिपल धमाल. 

अय्यर आईपीएल में केकेआर की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. उनका व्यक्त‍िगत प्रदर्शन जोरदार रहा था. 

उन्होंने आईपीएल 2023 में शाहरुख खान की टीम KKR से खेलते हुए 14 मैचों में 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए थे.

ऑलराउंडर अय्यर ने भारत के लिए 2 ODI मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 24 रन हैं. वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. 

वहीं वो 9 टी20 इंटरनेशनल में 33.25 के एवरेज से 133 रन बना चुके हैं. उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं.