शाहरुख ने IPL मैच के बाद फैलाईं बाहें तो हंसने लगी सुहाना

22 May 2024 

Credit: IPL, JIO, KKR

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 21 मई को क्वाल‍िफायर 1 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को रौंदकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 

अहमदाबाद स्थ‍ित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 38 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से व‍िजय हास‍िल की. 

वहीं इस मैच को देखने के ल‍िए KKR टीम के सह-माल‍िक शाहरुख खान अपनी पूरी फैम‍िली के साथ पहुंचे थे, इसमें उनकी बेटी सुहाना खान बेटे अबराम भी मौजूद थे.

मैच को जीतने के बाद शाहरुख खान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नीचे उतरकर आ गए और उन्होंने दर्शकों का अभ‍िवादन स्वीकार किया. 

KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर को गले लगाया. 

वहीं टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंड‍ित से भी किंग खान गर्मजोशी से मिली. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी SRK ने बधाई दी. 

वहीं शाहरुख खान ने मैच के बाद अपना स‍िग्नेचर पोज दिया, इसे देख बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम का रिएक्शन देखने लायक था. 

SRK ने IPL मैच में जीत के बाद बाद अपने स‍िग्नेजर स्टाइल के तहत फैलाईं बाहें तो सुहाना हंसने लगी. वहीं  अबराम की भी हंसी छूट गई. 

इस दौरान शाहरुख खान का एक और वीडियो चर्चा में रहा, जहां वो कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना, पार्थ‍िव पटेल के सामने से गुजरे. 

शाहरुख खान को जैसे ही यह अहसास हुआ कि वह कैमरे के सामने आ गए हैं, तो वह तुरंत वहां से हट गए. उनके इस रिएक्शन ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं.