इस क्रिकेटर का बल्ला उगल रहा आग... धोनी-रोहित भी पीछे छूटे

इस क्रिकेटर का बल्ला उगल रहा आग... धोनी-रोहित भी पीछे छूटे

Aajtak.in

22  June 2023

Credit:: ICC/Getty Images

वेस्टइंडीज की ओडीआई टीम के कप्तान शाई होप काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

होप ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नेपाल के खिलाफ 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

होप ने इस शानदार पारी के दौरान 129 गेंदों का सामना किया और 10 चौके के अलावा तीन सिक्स लगाया.

खास बात यह है कि होप का वनडे में एवरेज धोनी (50.57) और रोहित शर्मा (48.63) से भी ज्यादा हो चुका है.

शाई होप ने अब 110 वनडे इंटरनेशनल में 50.80 के एवरेज से 4674 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे.

नेपाल के खिलाफ मुकाबले में निकोलस पूरन ने भी 94 गेंदों पर 115 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

पूरन-होप की शानदार पारी के चलते विंडीज की टीम ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 339 रनों का स्कोर खड़ा किया.