रोहित-कोहली को वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिखाए तेवर, मैच से पहले कही ये बात

Aajtak.in/Sports

27  July 2023

Credit: Getty and BCCI

टेस्ट सीरीज जीतकर अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

पहला मैच गुरुवार (27 जुलाई) को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में होगा. मुकाबला भारत में शाम 7 बजे से शुरू होगा.

इस मैच से पहले ही वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत को अपने तेवर दिखाए और एक बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि वेस्टइंडीज इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. ऐसे में उसे कमजोर आंका जा रहा है.

मगर शाई होप ने कहा- ये हमारे लिए वापसी का बेहतरीन मौका है. हमारे पास अपनी स्किल दिखाने का एक मौका भी है.

शाई होप ने कहा- अब दुनिया को बताएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. हम जानते हैं कि जिम्बाब्वे में जो हुआ वो अब बीत चुका है.

होप बोले- हमें टीम में काफी काम करने की जरूरत है. हम जब भी मैदान पर उतरते हैं तो सिर्फ जीत के लिए ही जाते हैं.

होप ने कहा- हम जानते हैं कि हर एक मैच नहीं जीत सकते, लेकिन कोशिश यही रहती है. उम्मीद है इस सीरीज को भी जीतेंगे.