140 KG के खिलाड़ी की जमकर कुटाई, साथी प्लेयर ने की छक्कों की बारिश

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: Getty/SociAL Media

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज शाई होप ने बल्ले से यादगार प्रदर्शन किया.

शाई होप ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और नौ चौके शामिल रहे.

शाई होप ने अपनी शतकीय पारी के दौरान रहकीम कॉर्नवाल के एक ओवर में कुल 32 रन बटोरे.

कॉर्नवाल ने अपने चार ओवरों के स्पैल में 55 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ.

आपको बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल और शाई होप वेस्टइंडीज टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. कॉर्नवाल का वजन लगभग 140 किलो है.

इस मुकाबले में होप की शतकीय पारी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 226 रन बनाए.

जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम छह विकेट पर 138 रन बना पाई और उसे 88 रन से हार का सामना करना पड़ा.