गिरफ्तारी के डर से स्टार क्रिकेटर ने भारत में ही लिया संन्यास? मर्डर केस में बुरी तरह फंसा

26 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार (26 सितंबर) को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है.

शाकिब ने कहा कि अगर उनका बोर्ड उनके लिए स्वदेश में विदाई मैच का आयोजन नहीं करता है तो फिर भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा.

अब सवाल ये है कि क्या शाकिब ने आनन-फानन में यह फैसला अपनी गिरफ्तारी के डर से लिया है? बता दें कि उन पर बांग्लादेश में हत्या का आरोप लगा है.

शायद शाकिब को डर है कि वो अपने देश जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसे में कानपुर टेस्ट ही उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो जाएगा.

कानपुर टेस्ट से एक दिन पहले शाकिब ने कहा- मैंने अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने मीरपुर में अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. वह इस पर सहमत थे.

37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने कहा- अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा अंतिम मैच होगा.

शाकिब ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह फ्रेंचाइजी लीग खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने 69 टेस्ट मैच में 4453 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं.

दरअसल, शाकिब को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था. शाकिब शेख हसीना की पार्टी से सांसद थे.