22 Sep 2024
PTI, Social Media
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की.
इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मगर मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला, जिससे काले धागे के टोटके का जिक्र होने लगा.
दरअसल, एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें मैच के दौरान बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मुंह में धागा दबाए बल्लेबाजी करते दिखाई दिए.
शाकिब को ऐसा करते देख कॉमेंटेटर से लेकर फैन तक हैरान रह गए. हालांकि शाकिब ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे एक खास वजह है ना कि काला जादू.
दरअसल, शाकिब को इस धागे की वजह से बैटिंग में मदद मिल रही थी. इस धागे की वजह से उनका सिर लेग साइड की ओर नहीं झुकता है और पैर भी आगे की ओर आता है.
इससे शाकिब खुद को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और वह सीधे शॉट खेल पाते हैं. इससे पहले ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में शाकिब को उनकी जर्सी चबाते हुए भी देखा गया था.
वीडियो...
मैच में शाकिब को एक भी विकेट नहीं मिला. जबकि बल्लेबाजी में भी वो पहली पारी में वो 32 रन और दूसरी पारी में 25 रन का ही योगदान दे सके.