हत्या का आरोपी ये बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर नहीं खेलेगा कानपुर टेस्ट? जानिए मामला

23 Sep 2024

Getty, PTI, AP, AFP, Social Media

हत्या के आरोप के साथ भारत दौरे पर आए बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का अब कानपुर टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

दरअसल, शाकिब चोटिल हैं और बांग्लादेश टीम के सेलेक्टर हन्नान सरकार ने इस पर अपडेट दिया. कहा कि फिजियो उन पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

हन्नान ने बताया कि दूसरे टेस्ट के लिए शाकिब की उपलब्धता पर बाद में फैसला लिया जाएगा. उनके बयान से साफ लगा कि शाकिब का खेलना मुश्किल दिख रहा है.

शाकिब ने चेन्नई टेस्ट दो पारियों में बल्लेबाजी में 32 और 25 रन ही बनाए. गेंदबाजी में भी वो फ्लॉप रहे और दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले सके.

चेन्नई टेस्ट में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शाकिब को देरी से गेंदबाजी दी थी. तब कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने कहा था शाकिब की स्पिनिंग अंगुली और कंधे में तकलीफ थी.

हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है. वहां दंगों के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी. इसकी हत्या का आरोप शाकिब पर ही लगा है.

बता दें कि भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में होगा. पहला टेस्ट भारत ने 280 रनों से जीता है.