भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उतरेगा बांग्लादेशी लड़ाकू क्रिकेटर... इस पर हत्या का भी आरोप

25 Sep. 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने शाकिब अल हसन को लगी चोट के कारण उनकी फिटनेस संबंधित चिंताओं को दरकिनार किया है. 

चंडिका ने बुधवार को कहा कि स्पिन ऑलराउंडर शाकिब भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं. यह दूसरा टेस्ट कानपुर स्टेडियम में होगा.

37 साल के शाकिब को चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करते हुए उंगली में चोट लग गई थी.

शाकिब ने चेन्नई टेस्ट दो पारियों में बल्लेबाजी में 32 और 25 रन ही बनाए. गेंदबाजी में भी वो फ्लॉप रहे और दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले सके.

हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है. वहां दंगों के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी. इसकी हत्या का आरोप शाकिब पर ही लगा है.

शाकिब को लड़ाकू क्रिकेटर भी कहा जाता है. उन्हें जरा सी बात पर गुस्सा आ जाता है. उन्हें कई बार अंपायर, विपक्षी खिलाड़ी और फैन्स से भी लड़ते देखा है.

बता दें कि भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में होगा. पहला टेस्ट भारत ने 280 रनों से जीता है.