वर्ल्ड कप 2023 का बांग्लादेश और श्रीलंका का 6 नवंबर को हुआ मैच एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट के कारण याद रखा जाएगा.
इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए तो इस पर जमकर बवाल कटा. कई लोगों ने माना कि यह क्रिकेट की खेलभावना का अपमान था, तो वहीं कई दिग्गजों ने कहा कि यह नियम के मुताबिक था.
यहां तक मैच से जुड़े अंपायर्स को भी टाइम आउट को लेकर नियम बताना पड़ा.
शाकिब ने मैच के बाद टाइम आउट विवाद पर कहा, 'एक फील्डर मेरे पास आया और कहा कि ये आउट हो सकता है आपको अपील करना चाहिए. मुझे ठीक लगा तो मैं अंपायर के पास गया और मैंने विकेट के लिए अपील की.
वहां अंपायर ने पूछा कि आप सीरियस हैं? तब मैंने सीरियसली अपील की. मैच एक तरह से जंग जैसा होता है, जहां मुझे अपनी टीम की जीत के लिए जो ठीक लगा वो मैंने किया.'
शाकिब आगे बोले- मुझे जो करना था, मैंने किया. बहसें होंगी. आज उस (टाइम आउट) से मदद मिली, मैं इससे इनकार नहीं करूंगा".
वहीं श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि अंपायरों को इस मुद्दे पर "अच्छा निर्णय" लेना चाहिए था.
वहीं मैथ्यूज तो मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भड़के दिखे. उन्होंने कहा, "अगर वे उस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इस लेवल तक गिरना चाहते हैं, तो यह बहुत गलत है."
अगर मुझे दो मिनट से ज्यादा देर हो जाती है और नियम कहता है कि मुझे दो मिनट में तैयार होना है, तो मेरे पास अभी भी पांच सेकंड और थे.
उन्होंने शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की अपील को बेहद शर्मनाक करार दिया, वहीं शाकिब ने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह नियमों के अनुसार है.
मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने, मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया.
इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.