7 Apr 2024
Getty, PTI, Social Media
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी हरकतों के कारण हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं.
उन्होंने कई बार अंपायर से भी बदतमीजी की और फैन्स से भी भिड़े हैं. इस बार उनका ताजा वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में शाकिब ग्राउंड में पिच के पास स्टाफ के साथ खड़े हैं. तभी वहां एक ग्राउंड्समैन आता है और सेल्फी लेने को कहता है.
इसके बाद टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब गुस्सा गए और उन्होंने ग्राउंड्समैन के साथ हाथापाई की. फैन की गर्दन भी पकड़ ली.
इतना ही नहीं ग्राउंड्समैन का शाकिब ने फोन भी छीनने की कोशिश की. साथ ही उनको थप्पड़ मारने की धमकी भी दी.
वीडियो...
बता दें कि 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 117 टी20 मुकाबले खेले हैं.
शाकिब को इंडियन प्रीमियर लीग का भी अनुभव है. उन्होंने IPL में 71 मुकाबले खेले, जिसमें 793 रन बनाए और 63 विकेट भी लिए.