बांग्लादेशी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहते हैं.
PIC: Gettyअब शाकिब अल हसन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वीडियो दुबई का है, जहां पर शाकिब एक कॉमर्शियल इवेंट में भाग लेने आए थे.
इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने शाकिब का कॉलर पकड़ लिया. शाकिब किसी तरह इवेंट से बाहर निकले.
शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल ही में इंग्लैंड का टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था.
शाकिब भी कई मौकों पर आपा खोते दिखे हैं. कुछ दिनों पहले शाकिब ने एक फैन्स की कैप से पिटाई की थी.
शाकिब का शुमार बांग्लादेश के बेस्ट खिलाड़ियों में होता है. शाकिब गेंद और बल्ले से खेल पलटने में माहिर हैं.