मर्डर के आरोपी क्रिकेटर का खत्म हुआ करियर... अब वापसी मुश्किल!

28 OCT 2024

Credit: Getty/BCB/BCCI

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कुछ समय पहले टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

टी20 इंटरनेशनल को तो शाकिब ने तुरंत प्रभाव से अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने अपने घर में फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी.

शाकिब को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में फेयरवेल टेस्ट खेलना था, लेकिन वह सुरक्षा कारणों की वजह से बांग्लादेश नहीं आए.

शाकिब ने वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि शाकिब अब वनडे में कब वापसी कर पाएंगे ये तय नहीं है. 

बांग्लादेश को अगले महीन यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भी शाकिब का खेलना मुश्किल है.

शाकिब ने क्रिकेबज कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वो इस सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं. यह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ही बता सकता है.

शाकिब बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सांसद थे. मगर तख्तापलट के बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था.

दंगों के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई. इसी दौरान एक शख्स की मौत के मामले में शाकिब पर हत्या का आरोप भी लगा है. फिलहाल, शाकिब अमेरिका में परिवार के साथ हैं.

शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट खेले और 37.78 की औसत से 4609 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में 246 विकेट निकाले. वे बांग्लादेश के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में रहे हैं. 

37 साल के शाकिब ने 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में शाकिब के नाम पर 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं. शाकिब ने 129 टी20 इंटरनेशनल में 2551 रन बनाए हैं और उन्होंने 149 विकेट भी चटकाए.