बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में शेख हसीना की अगुवाई वाली आवामी लीग ने शानदार जीत हासिल की.
इस चुनाव में बांग्लदेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी डेढ़ लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की. आवामी लीग पार्टी से चुनाव लड़ने वाले शाकिब ने मगुरा के पश्चिम शहर से चुनावी मैदान में थे.
इसी बीच शाकिब अल हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शाकिब एक फैन को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं.
यह वीडियो चुनाव के दौरान का है. शाकिब लोगों के बीच घिरे दिख रहे है. इसी बीच एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन बांग्लादेश कप्तान उसे थप्पड़ जड़कर साइड कर देते हैं.
शाकिब अपने खराब बर्ताव को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शाकिब ने पिछले साल मार्च में भी एक फैन की पिटाई कर दी थी.
साल 2021 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में शाकिब इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने स्टम्प पर लात मारी थी. साथ ही अंपायर्स से भी बुरा बर्ताव किया था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाजद एंजेलो मैथ्यूज को 'टाइम आउट' करार दिया गया था. तब शाकिब ने खेल भावना की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं.