फुटबॉलर की पूर्व प्रेमिका को हो सकती है जेल
पॉप सिंगर शकीरा को 8 साल की जेल हो सकती है.
PIC Credit: Getty Imagesशकीरा पर 117 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगा है.
फुटबॉलर गेरार्ड पिक और शकीरा काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे.
इस साल जून में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया.
कोलंबिया में पैदा हुईं शकीरा गेरार्ड पिक से उम्र में काफी बड़ी हैं.
गेरार्ड पिक का जन्म स्पेन के बार्सिलोना शहर में हुआ था.
35 साल के पिक बार्सिलोना के लिए बतौर डिफेंडर फुटबॉल खेलते हैं.
शकीरा और गेरार्ड पिक दो बच्चों के माता-पिता हैं.