केरल के स्टेडियम में विदेशी ख‍िलाड़ी को भीड़ ने जमकर पीटा

14 मार्च 2024 

Credit: Shibimol

केरल के मल्लपुरम के एरीकोड में मौजूद फुटबॉल स्टेड‍ियम में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. 

जहां मलप्पुरम के एरीकोड में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने आइवरी कोस्ट के फुटबॉलर हसन जूनियर की कथित तौर पर पिटाई कर दी. 

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां भीड़ को खेल के दौरान नस्लीय टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. 

इस फुटबॉलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जहां पुलिस ने फुटबॉलर का बयान दर्ज कर लिया है और केस रज‍िस्टर्ड कर लिया है. 

शिकायत में खिलाड़ी ने बताया कि उनकी टीम को कॉर्नर किक मिली और जब वह किक लेने ही वाले थे तो भीड़ ने उनके साथ नस्लीय अभद्र टिप्पणी कीं. 

ख‍िलाड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि भीड़ ने उन पर पत्थर फेंके. वहीं कुछ दर्शकों ने यह आरोप लगाया कि खिलाड़ी ने उनमें से एक को लात मारी जिसके कारण यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डेर्रासौबा हसने जूनियर फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जो सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे. 

सेवन्स फुटबॉल मलप्पुरम में काफी पॉपुलर हे, जिसके मैच खचाखच भरे स्थानीय स्टेडियमों में आयोजित होते हैं. Report by: Shibimol