28 Oct 2024
Getty, PTI, BCCI, AFP, Instagram
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.
मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.
इस बार गुजरात टाइटन्स (GT) टीम 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. यह तीनों कप्तान शुभमन गिल, लेग स्पिनर राशिद खान और राहुल तेवतिया हैं.
आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और साउथ अफ्रीका के स्टार फिनिशर डेविड मिलर को रिलीज कर सकती है.
सूत्रों ने बताया कि शमी और मिलर के लिए टीम ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच इस्तेमाल कर सकती है. टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए 3 RTM के साथ ऑक्शन में जा सकती है.
गुजरात टीम ने 2022 सीजन से एंट्री की है और पहले ही सीजन में चैम्पियन भी बनी थी. जबकि ठीक अगले यानी 2023 सीजन में भी यह टीम फाइनल तक पहुंची थी.
GT ने शमी को 2022 नीलामी में 6.25 करोड़ में खरीदा था. वे चोट की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेले थे. लेकिन 22 और 23 के सीजन में उन्होंने कुल 48 विकेट चटकाए थे.