05 March 2022

अश्लील मैसेज...फिक्सिंग, जानें वॉर्न से जुड़े विवाद

दिग्गज ऑस्ट्रेलिआई स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया.


वॉर्न क्रिकेट से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहे. 


अपनी फिरकी से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को नचाने वाले वॉर्न अश्लील मैसेज, फिक्सिंग,ड्रग्स, रिश्वत जैसे कई मामलों के कारण विवादों में रहे. 



साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट के साथ उनके अवैध रिश्ते का खुलासा हुआ था. उनपर नर्स को अश्‍लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था. 

2003 क्रिकेट विश्व कप से पहले वॉर्न डोपिंग में फेल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. 


Heading 2

1994 में उनपर बुकी को पिच से संबंधित जानकारी देने का आरोप लगा था. सिंगर कप के दौरान मौसम और पिच से जुड़ी जानकारी उन्होंने बुकी के साथ साझा की थी. 


2006 में शेन वॉर्न का नाम एक सेक्स स्कैंडल में भी आया था. एमटीवी प्रेजेंटर कॉरैली इचोल्ट्ज और एम्मा के साथ उनकी न्यूड फोटोज वायरल हो गई थीं. 



शेन वॉर्न के ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हार्ले के साथ संबंध रहे. हालांकि कुछ समय बाद लिज ने उनपर यह आरोप लगाते हुए छोड़ दिया कि वार्न के पोर्न स्टार से संबंध हैं. 



2017 में उन पर पॉर्न स्टार वलेरी फॉक्स के साथ लंदन के नाइट क्लब में हाथापाई का आरोप लगा.  वलेरी फॉक्स ने तब चोटिल आंखों के साथ वाली अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. 




वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.




शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला था. 




अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वॉर्न ने IPL में कप्तानी की और पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बनाया. 


खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More