महान स्पिनर शेन वॉर्न का पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
PIC: Instagramवॉर्न की वसीयत का भी अब खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक उनकी दोनों बेटियों को करोड़ों रुपये मिले हैं.
वॉर्न की बड़ी बेटी ब्रुक और छोटी बेटी समर को संपत्ति का 31-31 फीसदी हिस्सा मिला है.
25 साल की ब्रुक वॉर्न सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपने बॉयफ्रेंड एलेक्स हीथ के संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ब्रुक वॉर्न को खान-पीना और घूमना काफी पसंद है और उन्होंन स्विनबर्न यूनिवर्सी से ग्रेजुएशन किया हुआ है.
21 साल की समर वॉर्न भी सोशल मीडिया सेंशेसन हैं और वह ग्लैमरस फोटो शेयर करने से नहीं कतराती हैं.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक समर वॉर्न एक गेमर हैं और वह बॉस्केबॉल प्लेयर रह चुकी हैं.