ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न को दुनिया छोड़े हुए एक साल हो चुके हैं. वॉर्न का 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था.
PIC: Instagamवॉर्न की निजी जिंदगी में उथल-पुथल रही और उनका नाम कई महिलाओं से जुड़ा. शेन वॉर्न की वाइफ का नाम सिमोन कालाहन था.
वॉर्न और सिमोन का तलाक साल 2005 में तलाक हो गया था. तलाक की वजह वॉर्न का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर ही था.
2005 में इंग्लैंड के दौरे पर लौरा सेयर्स (स्टूडेंट) और केरी कॉलिमोर नाम की महिला से वॉर्न का अफेयर चला था.
फिर शेन वॉर्न का हॉलीवुड एक्सट्रेस लिज हर्ले के साथ भी नाम जुड़ा. दोनों ने साल 2011 में सगाई भी की थी, लेकिन बात वहीं तक रह गई.
कुछ महीनों तक वॉर्न का अफेयर ऑस्ट्रेलियन मॉडल एमिली स्कॉट के साथ भी चला. ब्रिटिस एक्ट्रेस Kate Beckinsale के प्रति भी उनका झुकाव था.
साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था. इसके चलते वॉर्न की उप-कप्तानी चली गई थी.