महान स्पिनर शेन वॉर्न का पिछले साल थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था.
PIC: Getty Imagesडेथ सर्टिफिकेट में वॉर्न की मृत्यु का कारण 'कोरोनरी धमनी एथेरोस्क्लेरोसिस' बताया गया है.
एथेरोस्क्लेरोसिस के चलते धमनियों के अंदर प्लाक बनने लगता है और दिल का दौरा पड़ने की संभावना होती है.
एथेरोस्क्लेरोसिस के लक्षणों में से एक सीने में दर्द है, जिसे वॉर्न ने थाईलैंड जाने से पहले अनुभव किया था.
थाई अधिकारियों ने भी शेन वॉर्न की मृत्यु का कारण दिल का दौरा ही बताया था.
ये भी पता चला है कि शेन वॉर्न ने मृत्यु से तीन महीने पहले अपनी वसीयत तैयार की थी.
वसीयत के मुताबिक वॉर्न के तीनों बच्चों को उनकी संपत्ति का 31-31 फीसदी हिस्सा मिला.