शेन वॉर्न की मौत के 3 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा, कमरे से मिली थी ये 'चीज'

30 Mar 2025

Credit: Instagram/Getty

ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का मार्च 2022 में थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था. वॉर्न अपने विला में मृत पाए गए थे.

वॉर्न की उस समय उम्र 52 साल थी. अब वॉर्न की मौत के तीन साल बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्न की मौत के बाद उनके विला से Kamagra (कामाग्रा)  नाम की दवा की बोतल हटाई गई थी. हालांकि इस बात को छुपाया गया.

कामाग्रा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज में होता है.  इस दवा में सिल्डेनाफिल साइट्रेट पाया जाता है. यह वियाग्रा (Viagra) जैसी दवा है. यह दवा उन व्यक्तियों के लिए खतरनाक साबित होती है, जिन्हें पहले से ही हृदय संबंधी समस्याएं हों.

एक थाई पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें अपने सीनियर्स ने बोतल को हटाने का आदेश दिया था. ये आदेश ऊपर से आ रहे थे. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल थे क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके नेशनल हीरो का अंत इस तरह हो.'

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर उल्टी और खून के धब्बे मिले थे. इससे यह पता चलता है कि किसी को नहीं मालूम कि वार्न ने अपनी मौत से पहले कितनी मात्रा में कामाग्रा लिया था.

नए खुलासे से गंभीर सवाल उठते हैं कि वॉर्न की विरासत को बचाने के प्रयास के लिए क्या महत्वपूर्ण सबूतों को जानबूझकर छुपाया गया? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि शेन वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई. 

वॉर्न की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया था. हालांकि अब नए खुलासे सनसनी मच गई है. ऐसा लगता है कि कामग्रा की गोलियां लेने के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा.