19 Sep 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 सीजन में एक ऐसा छक्का देखने को मिला है, जिसने पूरे स्टेडियम को हिलाकर रख दिया.
यह 124 मीटर का गगनचुंबी छक्का 21 साल के शकीर पेरिस (Shaqkere Parris) उड़ाया. यह क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे लंबा छक्का है.
दरअसल, बुधवार को खेले गए मैच में त्रिनिदाद नाइट राइडर्स (TKR) ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच में 149 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए त्रिनिदाद टीम के लिए आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों प 36 और टिम डेविड ने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली.
इसी दौरान ओपनर शकीर पेरिस ने 29 रन बनाए. उन्होंने तीसरे ओवर में स्पिनर गुडाकेश मोती की बॉल पर घुटनों के बल बैठकर मिडविकेट की ओर यह 124 मीटर का छक्का जड़ा.
वीडियो...
यह क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे लंबा छक्का है. सबसे लंबा 153 मीटर का छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम दर्ज है.
आफरीदी के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली भी 130 मीटर और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 127 मीटर लंबा छक्का जमा चुके हैं.