भारतीय टीम से बाहर हुए क्रिकेटर का छलका दर्द, सेलेक्टर्स को जमकर सुनाया

24 JAN 2025

Credit: Getty/PTI/ICC

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

शार्दुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल  मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था. तब शार्दुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उतरे थे.

शार्दुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. शार्दुल पर नीतीश रेड्डी को तवज्जो दी गई.

नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑलराउंड खेल दिखाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह फिलहाल के लिए पक्की कर ली है.

हालांकि शार्दुल को भरोसा है कि वो टीम इंडिया में जरूर वापसी करेंगे. शार्दुल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया.

शार्दुल ने मुंबई की पहली पारी में 57 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. फिर शार्दुल ने गेंद से भी कहर बरपाया और जम्मू-कश्मीर की पहली पारी में दो विकेट चटकाए.

शार्दुल ठाकुर ने इसके बाद मुंबई की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया. शार्दुल ने इसी बीच मीडिया से भी बात की. 

इस दौरान शार्दुल भारतीय टीम से बाहर रहने पर निराश दिखे. उन्होंने चयनकर्ताओं को भी जमकर सुनाया. शार्दुल ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी में क्वालिटी है, तो उसे भारतीय टीम में अधिक मौके दिए जाने चाहिए.

शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'मैं अपनी क्वालिटी के बारे में क्या कह सकता हूं? दूसरों को इसके बारे में बात करनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि अगर किसी में क्वालिटी है, तो उसे अधिक मौके दिए जाने चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'मुझे मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद है. आसान कंडीशन्स में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में आप कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह मायने रखता है. मैं मुश्किल परिस्थितियों को चुनौती के रूप में देखता हूं. हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि उससे कैसे पार पाया जाए.'

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए.